IPL 2020 CSK vs RR: Coach Stephen Fleming defends MS Dhoni after CSK loss | Oneindia Sports

2020-09-23 138

Stephen Fleming, coach of the Chennai Super Kings, feels it will take some time before captain MS Dhoni is able to bat freely and bring out the finisher in him. On Tuesday, chasing a stiff target of 217 runs, Dhoni walked out to bat at No. 7, which had the cricket world talking, but Fleming called it a sensible move considering Dhoni is coming into the IPL without much cricket behind him.

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी को 'फिनिशर' की भूमिका में आने में थोड़ा समय लगेगा जिसका हर कोई इंतजार कर रहा है। सीएसके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के 13वें सीजन के चौथे मैच में बीती रात लक्ष्य का पीछा करते हुए कुछ रन दूर रह गई जबकि धोनी क्रीज पर मौजूद थे। धोनी मंगलवार को हुए इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने अपने ताकतवर शॉट लगाने से पहले क्रीज पर जमने में समय लिया। जब तक वो आक्रामक हुए, उनके पास जरूरी रन बनाने के लिए काफी गेंद नहीं बची थी, जिससे टीम 16 रन से हार गई। धोनी 17 गेंद में 29 रन की पारी खेलकर नॉटआउट लौटे।

#IPL2020 #CSKvsRR #MSDhoni